आज गुड फ्राइडे है. इसे होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है.
आज के दिन प्रभु यशु मसीह को कई प्रकार की शारीरिक अत्याचार के बाद सूली पर चढ़ाया गया था.
ईसाईयों के पवित्र ग्रन्थ बाइबल के अनुसार यशु को 6 घंटे तक कीलों से ठोककर लटकाया गया था और उसी दौरान आखिर के 3 घंटो में पूरे राज्य में अँधेरा छा गया था.
ईसाई लोग दोपहर 3 बजे चर्च में इकठ्ठा होकर प्रार्थना करते हैं और प्रभु यशु से अपने गुनाहों या गलतियों कि माफ़ी मांगते हैं
गु फ्राइडे को चर्च में घंटियां नहीं बजती हैं और ज़्यादातर लोग काले रंग के कपड़े पहनकर अपना शोक व्यक्त करते हैं.